NewsDesk – पिछले कुछ दिनों से TMKOC के सेट पर दुःख छाये हुए है क्योंकि इस शो में सालों से काम करने वाले कलाकारों ने शो को छोड़ दिया है।
बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने शो को छोड़कर बिग बॉस का रुख कर लिया है अब बबीता जी की जगह पर एक दूसरी कलाकार की एंट्री करवाई जा रही है निर्माताओं का कहना है यह कलाकर मुनमुन दत्ता से भी खूबसूरत है जिससे उनकी कमी शो में नही खलेगी।
हालाकि इनकी एंट्री अभी तक नही हुई है लेकिन आने वाले कुछ ही दिनों के भीतर ये एक्ट्रेस अपना जलवा दिखा सकती है।
इस एक्ट्रेस का नाम अर्षा भारती है इस खबर के बाद शो की TRP में इजाफा हुआ है दर्शकों को इस कलाकार का बेसब्री से इंतजार है। अगर खूबसूरती की बात करें तो अर्षा भारती सच में मुनमुन दत्ता से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं इस पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट के माध्यम से बताये