श्रमिक पोर्टल के जरिये सरकार असंगठित श्रमिको का डेटाबेस बना रहा है जिससे उन्हें भविष्य में सुविधाए मिल सके
लेकिन बहुत से ऐसे मजदूर भाई है जिन्हे किश्त के पैसे नहीं मिले है और वो बहुत जायदा परेशान है
बहुत से लोगो ने रजिस्ट्रेशन के टाइम बंद खाता या गलत अकाउंट नंबर दिया था जिस वजह से उनकी किश्त नहीं आयी है इसके लिए आप पोर्टल पर जाकर अपनी पूरी जानकारी चेक करले
अगर ये सब करने के बाद भी आपके पैसे नहीं आ रहे या कुछ और तो आप श्रमिक पोर्टल के हेल्पलाइन पर कॉल करके समस्या का समाधान करवा सकते है