PM Kisan e-KYC OTP से कैसे करें ?
अब किसान बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही
PM Kisan e-KYC
करवा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है
आप केवल OTP के माध्यम से ही अपना PM Kisan e-KYC करवा सकते हैं
पको बता दें किसानो के हित को देखते हुए PM Kisan e-KYC की अन्तिम तिथि को 31 मार्च से बढा़कर 31 मई, 2022 तक कर दी गयी है.
सबसे जरूरी बात e-KYC करवाने के लिए आपका Aadhar Card Mobile No. से Linked होना चाहिए.
– सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की Official Website पर जाएं.
– Homepage के Former Corner पर e-KYC का Option मिलेगा. इस पर Click करें.
– अब आपके सामने एक नया Page खुलेगा. इस Page पर अपना Aadhar No. डालें व Submit पर Click करें.
– इसके बाद आपके Mobile No. पर प्राप्त OTP Validation का Option मिलेगा. इस पर Click करें.
– अंत में Submit Button पर Click करें.
PM Kisan List